Jio Airtel and Vi data packs under rupees 50 offering up to 25gb data कमाल के हैं जियो, एयरटेल और Vi के ये प्लान, 50 रुपये से कम में मिलेगा 25GB तक डेटा
Hindi Newsफोटोगैजेट्सकमाल के हैं जियो, एयरटेल और Vi के ये प्लान, 50 रुपये से कम में मिलेगा 25GB तक डेटा

कमाल के हैं जियो, एयरटेल और Vi के ये प्लान, 50 रुपये से कम में मिलेगा 25GB तक डेटा

यहां हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ बेहद सस्ते डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 50 रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन पैक में आपको 25जीबी तक डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं इस डेटा पैक्स के बारे में।

Kumar Prashant SinghMon, 14 April 2025 04:18 PM
1/7

कमाल के हैं जियो, एयरटेल और Vi के ये प्लान, 50 रुपये से कम में मिलेगा 25GB तक डेटा

रेग्युलर प्लान में ऑफर किए जाने वाले डेली डेटा से अगर आपका काम नहीं चलता है, तो आप डेटा पैक्स को यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ बेहद सस्ते डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 50 रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन पैक में आपको 25जीबी तक डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं इस डेटा पैक्स के बारे में।

2/7

वोडाफोन-आइडिया का 49 रुपये वाला डेटा पैक

वोडाफोन-आइडिया के इस डेटा पैक की वैलिडिटी एक दिन की है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 20जीबी डेटा मिलेगा। प्लान कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं ऑफर करता। (Photo: Freepik)

3/7

वोडाफोन-आइडिया का 48 रुपये वाला डेटा पैक

वोडाफोन-आइडिया इस डेटा पैक की वैलिडिटी तीन है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 6जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं दिया जा रहा। (Photo: Freepik)

4/7

एयरटेल का 49 रुपये वाला डेटा पैक

एयरटेल का यह डेटा पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता। कंपनी इस बेहद किफायती डेटा पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए 20जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है। लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps की हो जाएगी।

5/7

एयरटेल का 33 रुपये वाला डेटा पैक

एयरटेल का यह डेटा पैक इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 2जीबी डेटा देता है। इसकी वैलिडिटी एक दिन की है। प्लान में आपको कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा।

6/7

जियो का 49 रुपये वाला डेटा पैक

जियो का यह डेटा पैक एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 25जीबी डेटा मिलेगा।

7/7

जियो का 29 रुपये वाला डेटा पैक

जियो का यह डेटा पैक दो दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 2जीबी डेटा मिलेगा।