इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा रही सख्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसबी जवानों ने लोगों से पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया। बिना आईडी के नेपाल से आने वाले लोगों को...

हरलाखी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने लोगों से गहन पूछताछ व तलाशी अभियान चलाया। पहचान के बिना आने जाने पर पूर्ण रोक लगी रही। खासकर नेपाल से आने वाले लोगों को बिना आईडी भारत मे प्रवेश नहीं करने दिया गया। दिन भर बॉर्डर की गतिविधियों पर एसएसबी की नजर रही। भारत-नेपाल सीमा के सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवान व उनके वरीय अधिकारी जायजा लेते रहे। गुरुवार सुबह से ही एसएसबी के जवान अपने अपने नाका गश्ती पर मुस्तैद हो गए और आवागमन करने वालों की सघन जांच व तलाशी करने में जुट गए। वाहनों की एंट्री रजिस्टर में की जाने लगी और वाहनों एवं सामानों को खोलकर जांच भी की गई। राहगीरों के सामान को आधुनिक यंत्रों के माध्यम से तलाशी ली गई। भारत -नेपाल सीमा के जटही-पिपरौन मुख्य मार्ग पर सुरक्षा जांच होती रही।
स्टेंट कमांडेंट तासी पालदान व इंस्पेक्टर करनैल चंद्र ने खुद मुआयना करते रहें। अधिकारियों ने बॉर्डर के आसपास बगैर कार्यों के इधर उधर घूमने वालों पर सख्ती भी बरती। इसी कड़ी में दोनो देशों के जवान दिन भर बॉर्डर इलाके में चौकसी बरतने में लगे रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।