vodafone idea 5g launched in mumbai check vi 5g plans list Vi के इन प्लान्स से साथ फ्री मिलेगा Unlimited 5G, देखें सभी प्लान्स की लिस्ट
Hindi Newsफोटोगैजेट्सVi के इन प्लान्स से साथ फ्री मिलेगा Unlimited 5G, देखें सभी प्लान्स की लिस्ट

Vi के इन प्लान्स से साथ फ्री मिलेगा Unlimited 5G, देखें सभी प्लान्स की लिस्ट

Vodafone Idea (Vi) ने मुंबई में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर वीआई चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर अनलिमिटेड 5G भी दे रहा है। अगर आप भी वीआई यूजर हैं, तो देखें कंपनी के किन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। 

Arpit SoniWed, 19 March 2025 03:51 PM
1/4

28 दिन वैलिडिटी प्रीपेड प्लान

28 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है, जिसमें डेली 1GB डेटा मिलेगा। लिस्ट में 349 रुपये (डेली 1.5GB), 365 रुपये (डेली 2GB), 407 रुपये (डेली 2GB), 408 रुपये (डेली 2GB), 409 रुपये (डेली 2.5GB), 449 रुपये (डेली 3GB), 469 रुपये (डेली 2.5GB) और 539 रुपये (डेली 4GB) का प्लान भी शामिल है। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।

2/4

56 दिन वैलिडिटी प्रीपेड प्लान्स

56 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 579 रुपये का है, जिसमें डेली 1.5GB मिलेगा। लिस्ट में 649 रुपये (डेली 2GB) और 795 रुपये (डेली 3GB) प्लान भी शामिल है। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।

3/4

84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

इस लिस्ट में 859 रुपये (डेली 1.5GB), 979 रुपये (डेली 2GB), 994 रुपये (डेली 2GB), 996 रुपये (डेली 2GB + Amazon Prime सब्सक्रिप्शन), 997 रुपये (डेली 2GB + Sun NXT TV सब्सक्रिप्शन), 998 रुपये (डेली 2GB + SonyLIV सब्सक्रिप्शन) और 1599 रुपये (डेली 2.5GB + Amazon Prime सब्सक्रिप्शन) का प्लान्स शामिल है। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।

4/4

365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

इस लिस्ट में 3499 रुपये (डेली 1.5GB, 3599 रुपये (डेली 2GB), 3699 रुपये (डेली 2GB) और 3799 रुपये (डेली 2GB + Amazon Prime सब्सक्रिप्शन) का प्लान शामिल है। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।