होली के रंग आपके फोन को खराब कर सकते हैं, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान ना रखना आपका त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है। चाहे स्मार्टफोन हो या फिर दूसरे गैजेट्स, उन्हें सेफ रखने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे आसान तरीका है फोन के लिए वाटरप्रूफ केस या कवर यूज करना। इस तरह आप ना सिर्फ फोन यूज कर सकते हैं, बल्कि इसे किसी तरह के फिजिकल डैमेज से बचाना आसान हो जाता है।
आप चाहें तो अपना महंगा वाला फोन ऑफ करके रख सकते हैं और होली खेलने के दौरान पुराना या सेकेंडरी फोन यूज कर सकते हैं। ऐसे में आपको फोन के खराब होने का डर नहीं सताता रहेगा।
संभव है कि आप होली के रंगों में सराबोर हो जाएं, इसलिए फोन को जेब में या फिर अपने कलर्स वाले बैग में रखना समझदारी भरा फैसला नहीं है। उसे सुरक्षित रखें।
बार-बार आने वाले कॉल्स को आंसर करने के लिए बिना फोन को हाथ लगाए, इयरफोन्स या ब्लूटूथ वियरेबल्स यूज करें।
फोन पर स्क्रीन-प्रोटेक्टर और रबर केस जरूर लगाकर रखें। इससे फोन के गिरने या रगड़ खाने की स्थिति में इसके फिजिकल डैमेज की संभावना कम हो जाती है।
सीधी धूप में स्मार्टफोन रखने की गलती ना करें। इसके अलावा फोन सेलिब्रेशन से दूर किसी सूखी जगह पर रखें, जिससे नमी या रंगों से उसके खराब होने का डर ना रहे।
फोन को डैमेज होने या खराब होने की स्थिति में आपके डाटा को नुकसान ना हो, ऐसे में पहले से ही उसका बैकअप लेकर रखें। ऐसा फोटोज और वीडियोज के लिए भी किया जा सकता है।
अगर फोन का इस्तेमाल केवल फोटोज क्लिक करने के लिए करना चाहते हैं तो उसे एयरप्लेन मोड में रख सकते हैं, जिससे बार-बार कॉल्स या मेसेज आने पर फोन को टच ना करना पड़े।