holi tips to keep your smartphone safe when playing colors होली में ना पड़े रंग में भंग, आपका स्मार्टफोन एकदम सेफ रखेंगे ये 8 टिप्स
Hindi Newsफोटोहोली में ना पड़े रंग में भंग, आपका स्मार्टफोन एकदम सेफ रखेंगे ये 8 टिप्स

होली में ना पड़े रंग में भंग, आपका स्मार्टफोन एकदम सेफ रखेंगे ये 8 टिप्स

कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपका फोन या अन्य दूसरे गैजेट्स होली में एकदम सेफ रहेंगे। हम जरूरी टिप्स यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

Pranesh TiwariThu, 13 March 2025 05:12 PM
1/9

होली में ऐसे सेफ रखें अपने गैजेट्स और फोन

होली के रंग आपके फोन को खराब कर सकते हैं, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान ना रखना आपका त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है। चाहे स्मार्टफोन हो या फिर दूसरे गैजेट्स, उन्हें सेफ रखने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

2/9

वाटरप्रूफ केस या कवर का इस्तेमाल

सबसे आसान तरीका है फोन के लिए वाटरप्रूफ केस या कवर यूज करना। इस तरह आप ना सिर्फ फोन यूज कर सकते हैं, बल्कि इसे किसी तरह के फिजिकल डैमेज से बचाना आसान हो जाता है।

3/9

पुराना या सेकेंडरी फोन यूज करें

आप चाहें तो अपना महंगा वाला फोन ऑफ करके रख सकते हैं और होली खेलने के दौरान पुराना या सेकेंडरी फोन यूज कर सकते हैं। ऐसे में आपको फोन के खराब होने का डर नहीं सताता रहेगा।

4/9

बैग या जेब में ना रखें अपना स्मार्टफोन

संभव है कि आप होली के रंगों में सराबोर हो जाएं, इसलिए फोन को जेब में या फिर अपने कलर्स वाले बैग में रखना समझदारी भरा फैसला नहीं है। उसे सुरक्षित रखें।

5/9

इयरफोन या ब्लूटूथ डिवाइस से करें कॉल्स

बार-बार आने वाले कॉल्स को आंसर करने के लिए बिना फोन को हाथ लगाए, इयरफोन्स या ब्लूटूथ वियरेबल्स यूज करें।

6/9

स्क्रीन-प्रोटेक्टर और रबर केस का इस्तेमाल

फोन पर स्क्रीन-प्रोटेक्टर और रबर केस जरूर लगाकर रखें। इससे फोन के गिरने या रगड़ खाने की स्थिति में इसके फिजिकल डैमेज की संभावना कम हो जाती है।

7/9

सूखी और ठंडी जगह पर रहे आपका फोन

सीधी धूप में स्मार्टफोन रखने की गलती ना करें। इसके अलावा फोन सेलिब्रेशन से दूर किसी सूखी जगह पर रखें, जिससे नमी या रंगों से उसके खराब होने का डर ना रहे।

8/9

पहले से लें अपने डाटा का बैकअप

फोन को डैमेज होने या खराब होने की स्थिति में आपके डाटा को नुकसान ना हो, ऐसे में पहले से ही उसका बैकअप लेकर रखें। ऐसा फोटोज और वीडियोज के लिए भी किया जा सकता है।

9/9

एयरप्लेन मोड पर रखें अपना डिवाइस

अगर फोन का इस्तेमाल केवल फोटोज क्लिक करने के लिए करना चाहते हैं तो उसे एयरप्लेन मोड में रख सकते हैं, जिससे बार-बार कॉल्स या मेसेज आने पर फोन को टच ना करना पड़े।