9 Latest Fancy Kurti designs For summer to get stylish look beautiful Loop angrakha button pattern Images गर्मी में इन 9 डिजाइन की कुर्ती पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक, पैटर्न का हर कोई हो जाएगा फैन
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगर्मी में इन 9 डिजाइन की कुर्ती पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक, पैटर्न का हर कोई हो जाएगा फैन

गर्मी में इन 9 डिजाइन की कुर्ती पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक, पैटर्न का हर कोई हो जाएगा फैन

  • गर्मियों में नए डिजाइन की कुर्ती पहनना चाहती हैं तो यहां हम कुछ अट्रैक्टिव पैटर्न लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। देखिए, गर्मियों के लिए कुर्ती के बेस्ट डिजाइन-

Avantika JainSun, 13 April 2025 10:10 PM
1/10

स्टाइलिश लुक पाने के लिए कुर्ती डिजाइन

ज्यादातर लोग सूट का कपड़ा खरीदकर अपनी पसंद की कुर्ती और प्लाजो बनवाना पसंद करते हैं। अगर आप गर्मी के मौसम में कुर्ती पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यहां दिए डिजाइन्स से कुर्ती बनवा सकती हैं। देखिए, कुर्ती के बेहतरीन डिजाइन-

2/10

कॉटन कुर्ती के लिए नेकलाइन

ज्यादातर लोग कॉटन कुर्ती को सिंपल डिजाइन के साथ बनवाना पसंद करते हैं। लेकिन आप चाहें तो उसकी नेकलाइन पर इस तरह की कटिंग डिजाइन को बनवा सकती हैं। Photo Credit: needlegraphee

3/10

सुंदर वी नेकलाइन

ऑफिस में पहनने के लिए कुर्ती बनवा रही हैं तो इस तरह की नेकलाइन बनवाएं। ये काफी अच्छी लगती है। इसे सुंदर बनाने के लिए आप इसमें लेस भी लगवा सकती हैं। Photo Credit: needlegraphee

4/10

न्यू नेकलाइन डिजाइन

फुल स्लीव्स कुर्ती बनवा रही हैं तो इस तरह के नेक डिजाइन को बनवाएं। इस पैटर्न में राउंड नेक के साथ छोटे वी नेक डिजाइन को बनवाया गया है। इसी के साथ कुर्ती के कपड़े से मैच करते बटन भी लगाए गए हैं। Photo Credit: needlegraphee

5/10

हाफ कॉलर कुर्ती

कुर्ती में हाफ कॉलर डिजाइन काफी क्लासी लगता है। इस डिजाइन की नेकलाइन पर लूप और कपड़े के बटन लगे हैं। इसे प्लाजो या फिर लैंगिंग के साथ पेयर किया जा सकता है। Photo Credit: eyal_thedesignstudio

6/10

नेकलाइन कटिंग डिजाइन

नेकलाइन डिजाइन पर इस तरह की कटिंग वाले पैटर्न को बनवा सकते हैं। ये दिखने में काफी अच्छा लगता है। आप कुर्ती के साथ प्लाजों में भी इस डिजाइन को डलवा सकती हैं। Photo Credit: deha_thecouture

7/10

अंगरखा डिजाइन

फैंसी कुर्ती डिजाइन खोज रही हैं तो इस तरह के अंगरखा डिजाइन को बनवाएं। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप डोरी में सुंदर लटकन लगवा सकती हैं। Photo Credit: kavana.in

8/10

लूप डिजाइन

बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं बनवाना है तो आप इस तरह के सिंपल लूप डिजाइन को कुर्ती में बनवाएं। इस तरह के डिजाइन को स्लीव्स पर भी बनवाएं। beenu_toun

9/10

लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन

रंग बिरंगे कुर्ती के कपड़े को इस तरह के डिजाइन के साथ सिलवा सकते हैं। इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए आप धागे वाले टैसल लगवा सकते हैं। Photo Credit: needlegraphee

10/10

न्यू कुर्ती डिजाइन

प्लेन कुर्ती पर कुछ नया डिजाइन बनवाना है तो इस पैटर्न को चुनें। ये सिंपल डिजाइन है लेकिन पहनने पर स्टाइलिश लुक दे सकता है। Photo Credit: needlegraphee