Maha kumbh 2025 prayagraj stylish Naga Sadhus goggles Photos गले में नरमुंड की माला, स्टाइलिश चश्मा; महाकुंभ में नागा साधु के स्वैग वाली PHOTOS
Hindi Newsफोटोगले में नरमुंड की माला, स्टाइलिश चश्मा; महाकुंभ में नागा साधु के स्वैग वाली PHOTOS

गले में नरमुंड की माला, स्टाइलिश चश्मा; महाकुंभ में नागा साधु के स्वैग वाली PHOTOS

  • महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रयागराज में संगम तट पर संतों डेरा जम चुका है। इनमें एक ऐसे नागा संन्यासी भी हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इस नागा संन्यासी ने गले में नरमुंड की माला पहनी है और आंखों पर हरे रंग का चश्मा लगा रखा है।

DeepakFri, 10 Jan 2025 09:55 AM
1/6

भभूत का लेपन

नागा संन्यासी ने बताया कि वह खास किस्म की भभूत का लेपन अपने शरीर पर करते हैं। उन्होंने कहाकि हम इस भभूत को श्मशान से लेकर आते हैं।

2/6

टेक्नो फ्रेंडली भी

यह नागा संन्यासी टेक्नो फ्रेंडली भी हैं। वह खाली समय में अपने मोबाइल पर भगवान के भजन इत्यादि सुनते रहते हैं।

3/6

भक्तों को आशीर्वाद

अपने डेरे में बैठे हुए यह नागा संन्यासी उस तरफ से गुजरने वाले भक्तों को आशीर्वाद भी देते रहते हैं। लोग इनकी तस्वीरें भी उतारते दिखाई देते हैं।

4/6

चश्मा और नरमुंड

इस नागा संन्यासी की पहचान बना है उनका स्टाइलिश चश्मा और गले में नरमुंड की माला। इस माला को लेकर वह बताते हैं कि यह हमें इस सच्चाई का एहसास कराता है कि जीवन की गति क्या है।

5/6

साधारण लेकिन भव्य

इन नागा संन्यासी का डेरा बेहद साधारण, लेकिन भव्य है। अंदर कुछ बेहद जरूरी सामान हैं और बाहर धूनी के चारों तरफ फूल-मालाएं हैं। सामने चिमटा गड़ा हुआ है।

6/6

चाय के लिए खास बर्तन

आमतौर पर लोग कप, प्याली या कटोरे में चाय पीते हैं। लेकिन नागा बाबा का चाय पीने के लिए भी खास बर्तन इस्तेमाल करते हैं। वह नारियल की खोल में चाय पीते हैं।