आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से कई मैच जिताए हैं। एक नजर डालते हैं, उन विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बने हैं।
महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट को लीड कर रहे हैं। वह लंबे अरसे तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं। इसके अलावा वह खुद ही विकेटकीपर की भूमिका निभाना पसंद करते हैं। धोनी ने कुल 263 मैचों में 17 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है।
केएल राहुल का इस आईपीएल में जलवा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे और उनकी बैटिंग भी प्रभावित हो रही थी। लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी बदलने के साथ उनके ऊपर कप्तानी का बोझ भी नहीं है। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी और शानदार नजर आ रही है।
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुछ बेहतरीन कारनामे किए हैं। यहां पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मिस्टर 360 डिग्री का खिताब हासिल किया है। उनके बल्ले का ही दम है कि 53 मैचों में डिविलियर्स 9 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं।
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी की है। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब भी जिताया था। वैसे बतौर खिलाड़ी उन्होंने 80 मैचों में सात बार मैन ऑफ द मैन का पुरस्कार जीता है।
क्विंटन डिकॉक भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो जब चलते हैं तो अपने बल्ले से मैच का रुख मोड़ देते हैं। इस आईपीएल सीजन में डिकॉक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। वह आईपीएल में कुल 96 मैचों में 7 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं।
इस लिस्ट में ऋषभ पंत लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर हैं। पंत ने 106 मैचों में सात मैचों में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। इस सीजन में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि अभी उनके बल्ले से कोई कमाल नहीं देखने को मिला है।