List of Indian Players With Most Single Digit Dismissals in 2024 Rohit Sharma at the Top Virat Kohli at Number Two ये हैं 2024 के 4 सबसे फिसड्डी भारतीय क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने झेला सिंगल डिजिट का 'गहरा जख्म'
Hindi Newsफोटोखेलये हैं 2024 के 4 सबसे फिसड्डी भारतीय क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने झेला सिंगल डिजिट का 'गहरा जख्म'

ये हैं 2024 के 4 सबसे फिसड्डी भारतीय क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने झेला सिंगल डिजिट का 'गहरा जख्म'

  • साल 2024 में चार भारतीय क्रिकेटर 10 या उसे अधिक मर्तबा सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। चलिए, आपको ऐसे ही फिसड्डी प्लेयर्स के बारे में बताते हैं। रोहित शर्मा ने सिंगल डिजिट का 'गहरा जख्म' झेला।

Md.Akram Tue, 31 Dec 2024 09:01 PM
1/4

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा 2024 में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे। उन्होंने 16 मर्तबा सिंगल डिजिट पर अपना विकेट गंवाया। रोहित काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह चार बार तो मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दहाई अंक में नहीं पहुंचे।

2/4

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कोहली का बल्ला भी कुछ खास नहीं चल रहा। उन्होंने 2024 में 15 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर विकेट खोया। कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में चार बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। उन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा लेकिन फिर लय से भटक गए।

3/4

जसप्रीत बुमराह

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। वह 2024 में 12 मर्तबा सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। हालांकि, बुमराह पूरे साल अपनी धारदार गेंदबाजी से छाए रहे। उन्होंने 86 विकेट चटकाए, जो सर्वाधिक हैं। वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 30 विकेट निकाल चुके हैं।

4/4

आर अश्विन

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2024 में 10 बार सिंगल डिजिट पर अपना विकेट गंवाया। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट के बाद अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरत में डाल दिया था।