क्रिस गेल ने आईपीएल में 22 तो विराट कोहली 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजे गए हैं।
सीएसके के स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा आईपीएल में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। उनके अलावा शेन वॉटसन और यूसुफ पठान ने भी इतनी बार यह अवॉर्ड जीता है।
आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 19 बार इस अवॉर्ड को जीता है। वह सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय हैं।
KKR के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने सीएसके खिलाफ मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में अपना 16वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। वह अब केकेआर के लिए सबसे ज्यादा ये अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। वह 25 बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।