सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में अब तक का सबसे लंबा छक्का ठोकने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी के दौरान 106 मीटर का सिक्स मारा। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 सिक्स शामिल हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिल साल्ट हैं। साल्ट ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 105 मीटर का हवाई फायर किया था।
एसआरएच में अभिषेक के ओपनिंग पार्टनर ट्रैविस हेड 105 मीटर का छक्का मार चुके हैं। हेड ने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध किया था।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर निकोलस पूरन ने 102 मीटर का सिक्स उड़ाया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने ऐसा किया। पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में हैं।
फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 102 मीटर का हवाई फायर किया था।