आईपीएल में कुछ खिलाड़ी से 200 तक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वहीं, कुछ 150 की स्ट्राइक रेट भी टच नहीं कर पा रहे। एक नजर इस सीजन में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले कुछ खिलाड़ियों पर...
विजय शंकर इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स बड़े स्कोर के सामने चेन्नई को तेज गति से रनों की जरूरत थी। लेकिन विजय शंकर के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे थे। उन्होंने किसी तरह 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन रविंद्र से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। रचिन रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी है। इस सीजन में अपनी टीम के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक बनाया। लेकिन यह अर्धशतक 42 गेंदों पर पूरा हुआ।
दिलचस्प बात है कि यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल में तेज अर्धशतक भी दर्ज है। लेकिन इस सीजन उनका बल्ला अभी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी फॉर्म में लौटे तो जरूर और अर्धशतक भी बनाया। लेकिन यह अर्धशतक पूरा करने में उन्होंने 40 गेंदें खेल डालीं।
लियम लिविंगस्टोन वैसे तो बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में उनका बल्ला भी बेहद धीमा चला। लियम लिविंगस्टोन ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 39 गेंदें खेल डालीं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के ऊपर इस सीजन में काफी दारोमदार है। लेकिन अभी तक वह अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से बल्लेबाजी कर नहीं पाए हैं। इसकी एक वजह उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी हो सकता है। इस सीजन में वह तीन नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऋतुराज ने 37 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।
आईपीएल 2023 में चेन्नई की सफलता में डेवोन कॉन्वे ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में वह बतौर ओपनर फिर से लौटे हैं। मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी बनाया। लेकिन यह अर्धशतक काफी धीमा 37 गेंदों में आया। कॉन्वे गेंद को हिट नहीं कर पा रहे थे, इसके चलते ही उन्हें पारी के अंत में रिटायर कर दिया गया।