Yuzvendra Chahal Hardik Pandya to Azharuddin 10 indian cricketers who divorced अजहरुद्दीन, पांड्या से चहल तक, किन 10 क्रिकेटरों के हो गए तलाक
Hindi Newsफोटोअजहरुद्दीन, पांड्या से चहल तक, किन 10 क्रिकेटरों के हो गए तलाक

अजहरुद्दीन, पांड्या से चहल तक, किन 10 क्रिकेटरों के हो गए तलाक

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्तों पर फुलस्टॉप लग चुका है। इस तरह से युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेटरों की उस टीम में शामिल हो चुके हैं, जिनका अपनी पत्नियों से तलाक हो चुका है। इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर हार्दिक पांड्या तक के नाम हैं।

DeepakFri, 21 Feb 2025 02:23 PM
1/11

युजवेंद्र चहल-धनश्री

युजवेंद्र चहल और धनश्री का रिश्ता भी अब खत्म हो चुका है। दोनों ने अदालत में सुनवाई के दौरान बताया कि वह पिछले 18 महीने से साथ नहीं रह रहे हैं।

2/11

हार्दिक पांड्या और नताशा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मूल की नताशा स्टानकोविक ने 2020 में शादी रचाई। इसी साल इनका बेटा अगस्त्य भी पैदा हुआ। जब पिछले साल इनके रिश्तों में दरार की बात सामने आई तो हर कोई चौंक उठा। अब दोनों का तलाक हो चुका है।

3/11

शिखर धवन और आयशा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पहले से तलाकशुदा और दो बच्चों की मां आयशा से शादी रचाई थी। लेकिन दोनों का 2021 में तलाक हो गया। शिखर धवन का कहना है कि वह पिछले काफी से से अपने बेटे जोरावर से मिल नहीं पाए हैं।

4/11

मोहम्मद शमी-हसीन जहां

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है। 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया। शमी ने इससे इनकार किया। दोनों की कहानी बेहद कड़वी दास्तान बनकर उभरी है।

5/11

मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी

माेहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली शादी नौरीन से की थी। दोनों के दो बच्चे भी थे। 1996 में उनका फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से अफेयर हुआ और दोनों ने निकाह किया। हालांकि यह शादी भी नहीं चली और अजहर ने बिजलानी से भी तलाक ले लिया।

6/11

विनोद कांबली और नोएला

विनोदा कांबली और नोएला लेविस की शादी कुछ ही साल के अंदर टूट गई थी। नोएला एक रिसेप्शनिस्ट थीं। बाद में कांबली ने एंड्रिया हेविट से शादी की।

7/11

जवागल श्रीनाथ और ज्योत्सना

भारतीय क्रिकेट टीम की स्पीड गन रह चुके जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी। हालांकि करीब एक दशक के बाद 2008 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में श्रीनाथ ने 2013 में माधवी पत्रावली से शादी रचा ली।

8/11

रवि शास्त्री-रितु सिंह

रवि शास्त्री और रितु सिंह की शादी का अंत 2012 में हो गया। बताया जाता है कि इसके पीछे शास्त्री का हेक्टिक शिड्यूल था। कोच और कमेंटेटर के तौर पर उन्हें काफी यात्राएं करनी पड़ती थीं। इसके चलते उनका निजी जीवन प्रभावित हो रहा था।

9/11

मनोज प्रभाकर और संध्या

मनोज प्रभाकर की पहली शादी संध्या से हुई थी। पूर्व ऑलराउंडर के लिए यह बहुत अच्छा अनुभव नहीं रहा था। संध्या से तलाक के बाद प्रभाकर ने अभिनेत्री फरहीन से शादी रचाई।

10/11

दिनेश कार्तिक और निकिता

दिनेश कार्तिक की पहली शादी निकिता वंजारा से हुई थी। दोनों बचपन के दोस्त थे और 2007 में एक-दूसरे के हो गए थे। हालांकि बाद में निकिता के मुरली विजय से अफेयर की खबरें आईं और दिनेश कार्तिक से उनका तलाक हो गया। बाद में दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लिकल से शादी रचाई।

11/11

हार्दिक-चहल की चर्चा

हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल, दोनों के अफेयर और शादियां चर्चा में रहीं, लेकिन लंबी नहीं चल पाईं।