Farmers set date to march to Delhi this time sought support from film stars and religious gurus थमा नहीं है किसानों का आंदोलन, अब इस दिन करेंगे दिल्ली कूच; सितारों से मांगा समर्थन, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Farmers set date to march to Delhi this time sought support from film stars and religious gurus

थमा नहीं है किसानों का आंदोलन, अब इस दिन करेंगे दिल्ली कूच; सितारों से मांगा समर्थन

  • किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ेगा। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on
थमा नहीं है किसानों का आंदोलन, अब इस दिन करेंगे दिल्ली कूच; सितारों से मांगा समर्थन

दो बार नाकाम रहने के बाद अब किसान 14 दिसंबर को शंभू बोर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। आज संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिस में यह निर्णय लिया गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ेगा। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके है। लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बार्डर क्रॉस नहीं करने दिया।

फिल्म स्टार्स, सिंगर्स, धार्मिक गुरुओं से मांगा समर्थन

किसान नेता पंधेर ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को सुनने तक के लिए सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं आया जबकि किसान हमेशा बातचीत को तैयार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली कूच के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पंढेर ने किसानों की मांगों का समर्थन करने के लिए फिल्म स्टार्स, सिंगर्स, धार्मिक नेताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि दिग्गज हस्तियां किसानों की मांगों को लेकर साथ आएं और किसानों की आवाज बुलंद करें। पंधेर ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर पर लगातार हरियाणा पुलिस व सुरक्षा बलों की ओर से किसान नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पंधेर ने कहा कि पुलिस की तरफ से कल जो आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे, उनका असर अभी भी है।

हाई कोर्ट की बॉर्डर खोलने याचिका पर सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट के बाद अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलने की जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इसके बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। इस से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी बॉर्डर खोलने की याचिका खारिज कर दी थी और एक ही मामले को लेकर बार बार याचिका दायर करने पर याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाई थी।

डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब

किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत को आज 15 दिन हो गए हैं और तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। किडनी और लिवर पर असर पड़ रहा है। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका वजन 11 किलो कम हो चुका है। डल्लेवाल की तंदुरूस्ती के लिए 11 दिसंबर को सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर किसान अरदास करेंगे। डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने सुबह से ही भूख हड़ताल शुरु कर दी। आज खनौरी बॉर्डर पर किसान ट्राली में सुबह से चूल्हे में आग नहीं जली। किसी ट्राली में लंगर नहीं पकाया और सभी किसानों ने आज भूखे रहकर जगजीत सिंह डल्लेवाल का हौसला बढ़ाया।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।