bjp leader sprinkle gangajal in ram temple said congress leaders impure temple बीजेपी नेता ने राम मंदिर में छिड़का गंगाजल, बोले- कांग्रेस नेताओं के आने से हो गया था अपवित्र, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bjp leader sprinkle gangajal in ram temple said congress leaders impure temple

बीजेपी नेता ने राम मंदिर में छिड़का गंगाजल, बोले- कांग्रेस नेताओं के आने से हो गया था अपवित्र

राजस्थान में एक भाजपा नेता ने राम मंदिर में इसलिए गंगाजल का छिड़काव किया, क्योंकि उसमें कांग्रेस नेता पहुंचे थे। भाजपा नेता ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, ऐसे में उनके मंदिर में उस पार्टी के नेताओं को नहीं आना चाहिए। उनके आने से मंदिर अपवित्र हुआ है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, अलवरMon, 7 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी नेता ने राम मंदिर में छिड़का गंगाजल, बोले- कांग्रेस नेताओं के आने से हो गया था अपवित्र

राजस्थान में एक भाजपा नेता ने राम मंदिर में इसलिए गंगाजल का छिड़काव किया, क्योंकि उसमें कांग्रेस नेता पहुंचे थे। भाजपा नेता ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, ऐसे में उनके मंदिर में उस पार्टी के नेताओं को नहीं आना चाहिए। उनके आने से मंदिर अपवित्र हुआ है।

राजस्थान में अलवर के भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने पर सोमवार को मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया।आहूजा ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भगवान राम के अस्तित्व और रामसेतु को लेकर सवाल उठाए। इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया। उन लोगों ने भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर मंदिर को अपवित्र किया है।

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भगवान राम में जब विश्वास ही नहीं है तो उन्हें मंदिर के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए। सोमवार को पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचे और वहां पर गंगाजल का छिड़काव करके उसको पवित्र किया।

अपना घर शालीमार रेजिडेंसी में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि रविवार को भगवान राम की मूर्ति की यहां प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। कांग्रेस नेताओं के इसमें शामिल होने से मंदिर अपवित्र हो गया। आहूजा ने पत्रकारों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता आमंत्रित होने के बावजूद शामिल नहीं हुए, क्योंकि मंदिर में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति से वातावरण अशुद्ध हो गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए थे।

रविवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के कई प्रतिनिधि पहुंचे थे, जिन्होंने भगवान राम के दर्शन करके क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की थी।