Not a single qualified candidate was found in RHJS Mains exam 99 अधिकारियों ने दी थी RHJS मेंस परीक्षा, एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला; क्या बोला हाईकोर्ट?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Not a single qualified candidate was found in RHJS Mains exam

99 अधिकारियों ने दी थी RHJS मेंस परीक्षा, एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला; क्या बोला हाईकोर्ट?

  • राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा की मेंस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। लेकिन, इसमें एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला। यह परीक्षा राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की गई थी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुरWed, 9 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
99 अधिकारियों ने दी थी RHJS मेंस परीक्षा, एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला; क्या बोला हाईकोर्ट?

राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा की मेंस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। लेकिन, इसमें एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में कुल 99 न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट के परीक्षा सेल ने सूचना जारी करते हुए कहा, 'None found suitable'. यानी कोई उपयुक्त नहीं मिला।

यह परीक्षा न्यायिक अधिकारी से जिला न्यायाधीश संवर्ग में पदोन्नति के लिए राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की गई थी। इसमें अधिकारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसकी परीक्षा हुई तो एक भी उम्मीदवार योग्य नहीं पाया गया। इस पर राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने नोटिस जारी करते हुए इसके बारे में सूचना दी।

ये भी पढ़ें:अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं; अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे- क्या थी वजह?

न्यायालय के रजिस्ट्रार की तरफ से 8 अप्रैल को अधिसूचना संख्या RHC/Ecam Cell/RJS/DJC/2024/1675 जारी की गई है। नोटिफिकेशन में परीक्षा से संबंधित सभी लोगों को लिखित परीक्षा के परिणाम के बारे में सूचित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि 8 और 9 मार्च 2025 को डिस्ट्रिक जज के प्रमोशन के लिए होने वाली प्रतियोगी लिखित परीक्षा में कोई उम्मीदवार उपयुक्त नहीं मिला है।

RHJS

जबसे यह परिणाम सामने आया है। खासकर राजस्थान में इसकी चर्चाएं तेज हैं। क्योंकि, परीक्षा में शामिल हुए एक भी अभ्यर्थी विभाग द्वारा तय किए गए मापदंड़ पर खरा नहीं उतर पाया। इसके चलते परीक्षा द्वारा एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सका। चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि एक तरफ कुछ परीक्षाओं के परिणाम नहीं आ रहे हैं तो वहीं इस परीक्षा में तो सब कुछ हुआ, लेकिन योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाया।