The officers are sleeping, the people are crying, Vasundhara Raje lashes out at the officers अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं; अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे- क्या थी वजह?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The officers are sleeping, the people are crying, Vasundhara Raje lashes out at the officers

अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं; अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे- क्या थी वजह?

  • उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। इस मामले में नेता विपक्ष टीकाराम जूली का बयान भी सामने आया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 9 April 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं; अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे- क्या थी वजह?

राजस्थान के झालावाड़ में दौरे पर गईं पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। उन्होंने पानी संकट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है।

राजे ने पोस्ट में लिखकर कई सवाल उठाए और जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने पूछा, क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है। अफ़सर तृप्त है। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचे। अफ़सर सो रहें है, लोग रो रहें हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूँगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान आईटीई लॉटरी रिजल्ट जारी, Direct Link

इस तरह उन्होंने बताया कि रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता वसुंधरा राजे द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा जब पूर्व सीएम ही मजबूर हैं तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी।

टीकाराम जूली ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी का यह ट्वीट भाजपा सरकार की सच्चाई उजागर करने के लिए काफी है। कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी की सरकार के बावजूद पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति के लिए अपनी बात मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कहनी पड़ रही है। जब भाजपा की ही पूर्व मुख्यमंत्री इस सरकार के अधिकारियों के सामने इतनी मजबूर हैं तो आमजन की स्थिति समझी जा सकती है।