Rajasthan RTE Admission Lottery Result OUT, Direct Link : राजस्थान आईटीई लॉटरी रिजल्ट rajpsp.nic.in पर जारी
- Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2025 , rajpsp.nic.in : राजस्थान आईटीई एडमिशन लॉटरी का रिजल्ट rajpsp.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2025 , rajpsp.nic.in : राजस्थान आईटीई एडमिशन लॉटरी का रिजल्ट rajpsp.nic.in पर जारी कर दिया गया है। लॉटरी के जरिए बच्चों को आरटीई के तहत विद्यालयों में निशुल्क दाखिला मिल सकेगा। जिन्होंने आरटीई एडमिशन के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरा है, rajpsp.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका नंबर आया या नहीं आया । इसके अलावा कौन से स्कूल में उनका नंबर आया है, यह भी देख सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत समस्त गैर राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में फ्री सीट्स प्रवेश के लिए वरीयता क्रम के लिए ऑनलाइन लॉटरी जारी की।
चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। चयनित विद्यालय की ओर से 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं अभिभावक 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दस्तावेजों में संशोधन भी कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों की फिर से जांच 28 अप्रैल तक की जाएगी।
अहम तिथियां
- ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना 09 अप्रैल 2025
-- अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) 09 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक
- विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 09 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक
- शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना 22 अप्रैल 2025
- अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 09 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक
- विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदन पत्रों की पुनः जाँच करना(प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 09 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक
- विद्यालय द्वारा Rejection Request किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना 11 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक
- संशोधित आवेदन विद्यालय द्वारा जाँच नहीं किये जाने पर ऑटोवेरीफाई करना 06 मई 2025
- पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन) 09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक
- पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन) 16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक
- पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण) 06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
वार्षिक आय प्रमाण पत्र 1 साल का माता पिता का
मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता-पिता दोनों का
आयु प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अगर अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
अगर बीपीएल परिवार से है तो बीपीएल कार्ड