Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2025 : यहां चेक करें राजस्थान आरटीई रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक
- Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2025 : राजस्थान आईटीई एडमिशन लॉटरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लॉटरी निकालकर चयनित बच्चों की सूची जारी की।

Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2025 : राजस्थान आईटीई एडमिशन लॉटरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन्होंने आरटीई एडमिशन के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरा है, rajpsp.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका नंबर आया या नहीं आया । इसके अलावा कौन से स्कूल में उनका नंबर आया है, यह भी देख सकते हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लॉटरी निकालकर चयनित बच्चों की सूची जारी की। इस बार करीब 3.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) के बच्चों का चयन होना है। इन स्टूडेंट्स ने राज्य के 31500 निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन विकल्प भरा है। पिछले साल प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए 3.08 लाख आवेदन आए थे। आवेदकों में 1.48 लाख लड़कियां और 1.61 लाख लड़के रहे।
चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।चयनित विद्यालय की ओर से 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं अभिभावक 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दस्तावेजों में संशोधन भी कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से आवेदन पत्रों की फिर से जांच 28 अप्रैल तक की जाएगी।
इस लिंक से देखें लॉटरी रिजल्ट Live
रिजल्ट चेक करने का लिंक
अहम तिथियां
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना 09 अप्रैल 2025
5 अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) 09 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक
6 विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 09 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक
7 शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना 22 अप्रैल 2025
8 अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 09 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक
9 विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदन पत्रों की पुनः जाँच करना(प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) 09 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक
10 विद्यालय द्वारा Rejection Request किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना 11 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक
11 संशोधित आवेदन विद्यालय द्वारा जाँच नहीं किये जाने पर ऑटोवेरीफाई करना 06 मई 2025
12 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन) 09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक
13 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन) 16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक
14 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण) 06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
वार्षिक आय प्रमाण पत्र 1 साल का माता पिता का
मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता-पिता दोनों का
आयु प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अगर अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
अगर बीपीएल परिवार से है तो बीपीएल कार्ड
नियम
- अभिभावक विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन मे अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते है ।
- जाति, निवास स्थान, बीपीएल सूची, विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है ।
- विद्यालय/विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करें, तत्पश्चात विद्यालय/विद्यालयों का चयन कर डाटा सेव करें तथा एडमिशन फॉर्म को 'फाइनल लॉक' बटन पर क्लिक कर लॉक करें।