All England Badminton Championships Lakshya Sen loses All England quarterfinals against Li Shi Feng लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुए बाहर, क्वार्टर फाइनल में लि शि फेंग से हारे, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़All England Badminton Championships Lakshya Sen loses All England quarterfinals against Li Shi Feng

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुए बाहर, क्वार्टर फाइनल में लि शि फेंग से हारे

  • लक्ष्य सेन शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें चीन के लि शि फेंग ने हराया। त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल हार गईं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुए बाहर, क्वार्टर फाइनल में लि शि फेंग से हारे

भारत के लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग से 10-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गए, जबकि महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल हार गई। त्रिसा और गायत्री को चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त लियू शेंगशू और तान निंग ने 21-14, 21-10 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सेन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। सेन थॉमस कप समेत पिछले दो मुकाबलों में शि फेंग को हरा चुके हैं लेकिन आज उनका सामना नहीं कर पाए।

पेरिस ओलंपिक में पदक से मामूली अंतर से चुके 2022 के उपविजेता सेन ने अच्छी शुरूआत की थी। उन्होंने गत चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया लेकिन फेंग के खिलाफ वह लय कायम नहीं रख पाए।

फेंग ने पहला गेम सिर्फ 17 मिनट में जीत लिया। उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए अनावश्यक जोखिम नहीं लिया। शानदार स्मैश से उन्होंने 9-4 की बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11-4 की कर ली। एक समय अंतर 7-12 का हो गया लेकिन फेंग ने शानदार वापसी करते हुए फिर अंतर बड़ा कर लिया।

ये भी पढ़ें:बाबर की हालत देख छलका सईद अजमल का दर्द, कहा- एक ही स्टार है, उसे नीचे गिरा रहे

दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फेंग ने 27 मिनट में जीत दर्ज कर ली। एक समय सेन 2-5 से पीछे थे लेकिन 37 शॉट की रेली के बाद 10-8 स्कोर कर लिया। ब्रेक तक उनके पास तीन अंक की बढत थी और 44 शॉट की रेली के बाद स्कोर 14-14 हो गया।

फ्रें ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोर 17-15 कर लिया। सेन को ऊंगली में चोट भी लगी जिससे खून निकल गया और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। फेंग का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त शि यू कि या लो कीन यू से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।