पहले दौर में मिली हार से पीवी सिंधू ने खोया आपा, फैसलों से निराश स्टार शटलर ने गुस्से में रैकेट फेंका
- पीवी सिंधू स्विस ओपन के पहले दौर से बाहर हो गईं हैं। गुरुवार को जूली डावल जैकबसेन से मैच हारने के बाद वह गुस्से में दिखीं और अपना रैकेट हवा में फेंकते हुए नजर आईं।

पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले में डेनमार्क की जूली जैकबसेन से पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। पहले ही दौर में बाहर होने के बाद पीवी सिंधू काफी निराश दिखी और उन्होंने गुस्से में अपना रैकेट फेंक दिया। डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली जूली डावल जैकबसेन से सीधे गेम में मिली हार के दौरान स्टार शटलर कुछ फैसलों से निराश दिखीं, जो उनके खिलाफ गए।
पीवी सिंधू मैच के दौरान अंतिम पॉइट गंवाने के बाद अपनै रैकेट हवा में उछालते हुए दिखीं। हालांकि उन्होंने रैकेट गिरने से पहले हवा में ही उसे पकड़ लिया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में सिंधू को 61 मिनट तक चले मुकाबले में जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु इस वर्ष लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी है।
पुरुष एकल में, किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय के खिलाफ कड़ी चुनौती के बीच मुकाबला 23-21, 23-21 से जीत लिया। श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के ली शिफेंग से भिड़ेंगे। वहीं क्वालीफायर शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसन पर 21-5, 21-16 से शानदार जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
35वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने स्थानीय खिलाड़ी टोबियास कुएंजी को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका अगले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से मुकाबला होगा। दिन के अन्य मुकाबलों में अनुपमा ने उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से और इशारानी बरुआ ने आकर्शी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 के स्कोर से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।