500 people were cheated of crores of rupees by promising to double the amount in 10 months पश्चिमी UP में इन्वेस्टमेंट स्कैम, शातिरों ने 10 महीने में रकम दोगुनी करने का दिया झांसा, 500 लोगों से करोड़ों की ठगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़500 people were cheated of crores of rupees by promising to double the amount in 10 months

पश्चिमी UP में इन्वेस्टमेंट स्कैम, शातिरों ने 10 महीने में रकम दोगुनी करने का दिया झांसा, 500 लोगों से करोड़ों की ठगी

मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली के करीब 500 लोगों को विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इनको बताया गया 10 माह में रकम दोगुनी हो जाएगी। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 6 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी UP में इन्वेस्टमेंट स्कैम, शातिरों ने 10 महीने में रकम दोगुनी करने का दिया झांसा, 500 लोगों से करोड़ों की ठगी

पश्चिमी यूपी से ठगी का नया मामला सामने आया है। जहां मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली के करीब 500 लोगों को विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इनको बताया गया 10 माह में रकम दोगुनी हो जाएगी। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिकों और प्रमोटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरठ के दौराला स्थित मटौर गांव के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। कुछ महीने पहले उनके संपर्क में अजमेर का रहने वाला जयंत शामली आया था। जयंत ने उन्हें बताया कि वह जीएफएक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए काम करता है। कंपनी विदेशी कंपनियों में निवेश करती है और रकम करीब 9 से 10 माह में दोगुनी हो जाती है। उसने बताया कि इसमें निवेश के लिए 400 से 500 लोगों की टीम होनी चाहिए। इस तरह सभी की रकम को एक साथ जमा करने पर ही कंपनी के प्लान में एंट्री मिलती है। इसके बाद कंपनी के नाम से बनी वेबसाइट और दस्तावेज भी दिखाए।

विजय ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 500 लोगों से 2 करोड़ की रकम एक जनवरी 2024 में जमा कराई और इस रकम को कंपनी अफसरों को दिया। विजय का आरोप जब 10 माह बाद रकम नहीं मिली तो उन्होंने विरोध जताया। चार दिसंबर 2024 को उनके साथ मापीट की गई और धमकी दी गई। पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अब कोर्ट में याचिका दी गई, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जीएफएक्स अकादमी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, चांदनी बाग पानीपत हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कंपनी डायरेक्टर रिंकू टाडा, उसकी पत्नी सोनिया टाडा, निर्दोष कुमार, रामेश्वर, अजमेर जयंत, रूपेश समेत कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:रामनवमी पर राममय हुई अयोध्या, दीपों की रोशनी में नहाई रामनगरी, देखें फोटो
ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, रोहिन नदी के बैराज से मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के बाद बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, दीवारों पर गीता का श्लोक

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ और मुजफ्फरनगर के कुछ लोगों को विदेशी निवेश का झांसा देकर रकम ली गई थी। बाद में इन लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिया है।