On the occasion of Ram Navami Ayodhya ghats were lit up with the light of lamps रामनवमी पर राममय हुई अयोध्या, दीपों की रोशनी में नहाई रामनगरी, देखें फोटो
Hindi Newsफोटोरामनवमी पर राममय हुई अयोध्या, दीपों की रोशनी में नहाई रामनगरी, देखें फोटो

रामनवमी पर राममय हुई अयोध्या, दीपों की रोशनी में नहाई रामनगरी, देखें फोटो

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी भक्ति और उल्लास के रंग में रंगी नजर आई। रविवार की शाम सरयू तट पर दो लाख दीपों की अद्भुत छटा ने अयोध्या को आलोकित कर दिया।

Pawan Kumar SharmaSun, 6 April 2025 09:25 PM
1/5

दो लाख दीपों से जगमगा उठी अयोध्या

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी भक्तिरस में सराबोर हो उठी। रविवार की शाम सरयू तट पर दो लाख दीपों के प्रकाश से अयोध्या जगमगा उठी।

2/5

रामनवमी के मौके पर राममय हुई अयोध्या

अयोध्या को इस विशेष अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था। हर गली, हर चौक, हर मंदिर को ऐसे सजाया गया जैसे पूरी नगरी ही राममय हो गई हो।

3/5

सूर्य से रामलला का तिलक

रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जैसे ही घड़ी की सभी सुइयां एक साथ हुईं, भगवान भास्कर की तेजोमय किरणें बालक रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक के रूप में प्रतिष्ठित हुईं।

4/5

दीपों से जगमग हुए घाट

शाम होते ही चौधरी चरण सिंह घाट पर करीब ढाई लाख दीपों से रोशनी की गई। श्रद्धालुओं ने इन दीपों के माध्यम से अपनी आस्था और खुशी प्रकट की।

5/5

सेल्फी पॉइंट बने घाट

मंदिर परिसर और रामपथ को सजाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था और जगह-जगह शेड भी लगाए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाटों पर लोगों ने जमकर सेल्फी भी ली।