Agra Development Forum Organizes Free Camp for Disabled Individuals बाह में दिव्यांगों की दिव्य सेवा, 12 को लगाए जयपुर फुट, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Development Forum Organizes Free Camp for Disabled Individuals

बाह में दिव्यांगों की दिव्य सेवा, 12 को लगाए जयपुर फुट

Agra News - आगरा विकास मंच और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने बाह ब्लॉक में दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया। अत्याधुनिक मशीनों से 12 से अधिक दिव्यांगों को निशुल्क जयपुर फुट लगे। इस शिविर में एक दिव्यांग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 8 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बाह में दिव्यांगों की दिव्य सेवा, 12 को लगाए जयपुर फुट

आगरा विकास मंच एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन बाह ब्लॉक में किया गया। यह आयोजन भगवान नेमिनाथ जन्म कल्याणक भूमि मंदिर शौरीपुर के समीप होने से दिव्यांगों की सेवा कर सभी अभिभूत थे। अत्याधुनिक मशीनों से युक्त विशेष वैन द्वारा 12 से अधिक दिव्यांगों को निशुल्क जयपुर फुट लगाए गए। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। शिविर में एक दिव्यांग ऐसा भी आया जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं था। उसकी सेवा कर सभी के मन में करुणा उमड़ पड़ी और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि दिव्यांगों की सेवा करना आत्मिक सुख की अनुभूति कराता है।

उन्होंने कहा, जब दिव्यांग भाई चलने-फिरने में सक्षम होते हैं तो उनकी आंखों की चमक उनके भीतर के उत्सव को दर्शाती है। जैन ने बताया कि जयपुर हाउस, आगरा में 117 नंबर पर एक स्थायी निशुल्क दिव्यांग केंद्र संचालित है। यहां कोई भी दिव्यांग भाई-बहन आकर सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस शिविर में मानवेंद्र सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ अजय सिंह एवं डॉ शेखर मानसिंह का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।