हाइवे पर कार में ट्रक ने मारी टक्कर, पर्यटक की मौत
Agra News - भाग निकला चालक, ट्रक कब्जे में फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में सोमवार दोपहर जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप कोलकाता से सीकरी स्मार

कोलकाता से सीकरी आ रहे थे पर्यटक, पांच घायल हादसे के बाद भाग निकला चालक, ट्रक कब्जे में
फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में सोमवार दोपहर जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप
कोलकाता से सीकरी स्मारक घूमने आ रहे सैलानियों की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर घायल है। घायलों का आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोलकाता निवासी तपनजाति हालदार अपनी पत्नी शुक्ला हालदार, बेटी सुदर्शना प्रधान, नाती आयुष प्रधान व दामाद अनिरुद्ध प्रधान के साथ फतेहपुरसीकरी के स्मारकों का भ्रमण करने आ आ रह थे। आगरा-जयपुर हाइवे पर मंडी गुड़ नहर के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी । हादसे के बाद कार का पहिया निकलकर अलग हो गया। सभी लोग कार में फंस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। कार के दरवाजे काट कर घायलों को बाहर निकाला गया। उनको अस्पताल भेजा गया। वहां अनिरुद्ध प्रधान की मौत गई। तपनजीत, उनकी पत्नी, पुत्री और नाती व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।