High Mast Lights Installed to Illuminate National Flag at Sahawar Block Development Office सहावर ब्लाक कार्यालय में लगाई गईं हाईमास्क लाइटें, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHigh Mast Lights Installed to Illuminate National Flag at Sahawar Block Development Office

सहावर ब्लाक कार्यालय में लगाई गईं हाईमास्क लाइटें

Agra News - सहावर के खंड विकास कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज रात में दिखाई देने के लिए हाई मास्क लाइटें लगाई गई हैं। यह कदम शिवकुमार की शिकायत पर उठाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ध्वज रात में दिखाई नहीं देता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 March 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
सहावर ब्लाक कार्यालय में लगाई गईं हाईमास्क लाइटें

सहावर के खंड विकास कार्यालय में पोल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज रात्रि के समय दिखाई दे। इसलिए ध्वज के आस-पास हाई मास्क लाइट लगाए गए हैं। एटा के वन गांव के रहने वाले शिवकुमार ने इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के माध्यम से कहा था कि खंड विकास कार्यालय में लगा राष्ट्रीय ध्वज रात्रि के समय दिखाई नहीं देता है। एटा के गांव वन गांव निवासी शिवकुमार की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया। डीएम मेधा रूपम ने ब्लाक में तैनात सहायक विकास अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम सहावर ने अपनी आख्या में बताया कि गत 19 मार्च को की गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के आस-पास हाईमास्क लाइटें लगा दी गईं हैं। जिससे रात्रि के समय भी राष्ट्रीय ध्वज लोग देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।