स्वच्छता पखवाड़े में साफ की आंबेडकर वाटिका
Agra News - राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया। उन्होंने मोहनपुरा में बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई की और स्वच्छता अभियान चलाया। नवीन जैन ने कहा कि बीजेपी बाबा...

राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर सेवा पखवाड़े का आगाज किया। रावली मंडल के वार्ड-24 मोहनपुरा में उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को साफ किया। स्वच्छता अभियान चलाया गया। दीपदान कार्यक्रम ने सभी का ध्यान खींचा। नवीन जैन ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी हमें समानता और न्याय का पाठ पढ़ाते हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने शिक्षा, सामाजिक समरसता और दलित उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। स्वच्छता और जागरूकता अभियान के जरिए हम उनके संदेश को हर घर तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, अशोक पीपल, राहुल सागर, मनोज राजोरा, मुनेंद्र जादौन, महेश शर्मा, हेमंत भोजवानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।