रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
Bijnor News - मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य मेराजुद्दीन और अन्य शिक्षकों ने किया। छात्रों ने नाटक और मार्शल आर्ट के प्रदर्शन के...

मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया रैली का प्रारंभ नगर पालिका कार्यालय से प्रात 9:00 बजे किया गया। प्रधानाचार्य मेराजुद्दीन एवं कार्यक्रम अधीक्षक अवनीश कुमार, लव प्रजापति के नेतृत्व इस जन जागरूकता रैली एवं नाट्य मंचन कराया गया। स्कूल के छात्र नैतिक चौहान एवं दक्ष राणा ने संवाद के माध्यम से स्कूल चलो अभियान के महत्व के बारे में बताया। इसी क्रम में स्कूली छात्रा सुहाना जावेद एवं नैना चौधरी ने स्कूल चलो अभियान पर प्रकाश डाला। स्कूल छात्र-छात्राओं ने ताईक्वांडो(मार्शल आर्ट) की कोच दीपिका सिंह एवं शिवानी सिंह के नेतृत्व में पंचिंग, फायर टाइल्स ब्रेकिंग स्ट्रैचिंग के करतब दिखाकर सभी को चौका दिया। सभी ने तालियां बजाकर कार्यक्रम की सराहना की। स्कूल के मैनेजर आलोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान की भूमिका एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन स्योहारा के अलग-अलग स्थानो पर भी किया गया। जहां पर उपस्थित नगर वासियों एवं गणमान्य व्यक्तियों में डॉ वीरेंद्र सिसोदिया,डॉ. रवि सिसोदिया, डॉ. एचएस कालरा, डॉ. विनित देवरा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर एवं थाना प्रभारी ने रैली का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक दीपक कुमार नीरज कुमार,अंकुर अग्रवाल,विकार दानिश,आजम हसन एवं शिक्षिका आरती शर्मा, सना रहमान, दिव्या शर्मा, हुजैफा खालिद आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।