गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को खरीद का लक्ष्य दिया
Agra News - अपर जिलाधिकारी ने फतेहपुर सीकरी में गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। 400 कुंतल खरीद का लक्ष्य खाद्य विभाग के केंद्रों के लिए और 200 कुंतल पीसीएफ के लिए निर्धारित किया गया। 276 किसानों से 9914.10...

अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति)/प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय/जिला प्रबंधक पीसीएफ व एडीसीओ के साथ गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। फतेहपुर सीकरी मंडी में संचालित खाद्य विभाग के गेहूं क्रय फतेहपुर सीकरी, ब्लॉक फतेहपुर सीकरी व अकोला में संचालित गेहूं क्रय संस्था पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र बी पैक्स रसूलपुर, बी पैक्स जाजौली, सहकारी संघ डाबर, बी पैक्स दूरा, बी पैक्स मिढ़ाकुर, बी पैक्स मनिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन 400 कुंतल एवं क्रय संस्था पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को 200 कुंतल की खरीद करने का लक्ष्य दिया गया। अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण क्रय केंद्र पर कराने के निर्देश दिए। जनपद में आठ अप्रैल तक 276 किसानों से 9914.10 कुंतल गेहूं क्रय किया गया है। इसके सापेक्ष 249 किसानों को भुगतान किया जा चुका है।
1597 किसानों द्वारा गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीकरण कराया गया है। जिलाधिकारी ने 51 गेहूं क्रय केंद्र अनुमोदित किए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 12, भारतीय खाद्य निगम एक एवं पीसीएफ के 38 केंद्र हैं। गेहूं क्रय केंद्र प्रात: आठ से सायं आठ बजे तक संचालित रहेंगे। किसान खाद्य विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण जनसुविधा केंद्र, किसान मित्र ऐप या अन्य माध्यम से कराकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल पर अपना गेहूं सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर विक्रय कर सकते हैं। सभी किसानों से अपना गेहूं सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर विक्रय कर सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने को कहा है। किसी भी असुविधा के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी आगरा के दूरभाष 9410615326 पर संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।