अखिलेश यादव का मिल्कीपुर में बोगस वोटिंग का आरोप, 6 वोट डालने का दावा करने का VIDEO डाला
- उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोगस वोटिंग का आरोप लगा दिया है। उन्होंने एक ऐसे वोटर का वीडियो शेयर किया है जो दावा कर रहा है कि उसने छह वोट डाले हैं।

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है। यादव ने कथित तौर पर बोगस वोटिंग के आरोप वाले कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और कहा कि चुनाव आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या जिससे पता चले कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह धांधली कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं उनमें दो एक ही आदमी के हैं जबकि तीसरे में एक बुजुर्ग आदमी खुद से दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छह वोट डाले हैं।
अखिलेश यादव के द्वारा डाले गए एक वीडियो में कथित तौर पर खुद को राम बहोर पांडेय बताने वाले एक बुजुर्ग एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छह वोट डाला है। बूथ का पूछने पर वो अमानीगंज रायपट्टी बता रहे हैं। अखिलेश यादव ने सुबह भी पुलिस जवानों के द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने और इससे वोटरों के बीच दहशत फैलने का आरोप लगाया था। अयोध्या के एसएसपी राजकरन नय्यर ने अखिलेश के आरोपों का खंडन कर दिया था।
Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: मिल्कीपुर में 11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान, सपा ने लगाए आरोप
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मिल्कीपुर सीट से 2022 का चुनाव जीतने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से सांसद बन गए थे। अवधेश के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है जिसमें सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर में चंद्रभानू पासवान और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने संतोष चौधरी को लड़ाया है। मिल्कीपुर में तेज मतदान की खबर है। सुबह 11 बजे तक लगभग 30 परसेंट वोट गिर चुके थे।