The body of a youth missing for three days was found in the bushes along the canal तीन दिन से गायब युवक का शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsThe body of a youth missing for three days was found in the bushes along the canal

तीन दिन से गायब युवक का शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला

Aligarh News - फोटो...मृतक विष्णु का फाइल फोटो फोटो...विष्णु का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 May 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन से गायब युवक का शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला

फोटो...मृतक विष्णु का फाइल फोटो

फोटो...विष्णु का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

फोटो...हरदुआगंज में नहर किनारे झाडियों में विष्णु का शव मिलने के बाद शव को देखते ग्रामीण

हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के गांव बरौठा से एक युवक तीन दिन पूर्व गायब हो गया था। पिता ने बेटे के गुम हो जाने की तहरीर थाने में पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर लिया था तथा उसकी तलाश में जुट गई थी। गुरूवार को नहर किनारे झाड़ियों में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बरौठा निवासी रमेश चंद्र शर्मा पुत्र स्व. कृष्ण ने तहरीर में बताया था कि उसका बेटा विष्णु उम्र लगभग २२ वर्ष है तीन मई की शाम पांच बजे से गायब है। सभी जगह तलाश करने पर उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदी दर्ज कर ली तथा विष्णु की तलाश में जुट गई।

गुरूवार की सुबह ग्रामीण नहर किनारे खेतों की ओर गये। नहर किनारे झाड़ियों में से बदबू आ रही थी। पास देखा तो पता चला कि वहां सड़ी गली हालत में एक शव पड़ा हुआ है जिससे बदबू आ रही है। नहर किनारे शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक शव नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम बकील सिंह मय पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंंच गये। और ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये। शव मिलने की सूचना पर विष्णू के परिजन भी वहां पहुंच गये जिन्होंने शव की विष्णू के रूप में की। विष्णू दो भाईयों में छोटा था तथा एक बहन थी जिसकी शादी अभी आठ दिन पहले हुई थी। मृतक अविवाहित था। वहां चर्चा थी कि विष्णू की हत्या कर शव को नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवा दिया। थानाध्यक्ष राम बकील सिंह ने बताया कि शव सड़ीगली स्थिति में मिला है। शव काफी खराब हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविकता पता चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।