Inauguration of Hindi Awadhi Film Hum Hai Kisan Begins with Hanuman Chalisa हिन्दी अवधी फिल्म हम हैं किसान के मुहूर्त का शुभारंभ, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsInauguration of Hindi Awadhi Film Hum Hai Kisan Begins with Hanuman Chalisa

हिन्दी अवधी फिल्म हम हैं किसान के मुहूर्त का शुभारंभ

Ambedkar-nagar News - दिव्य ज्योति फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी अवधी फिल्म 'हम हैं किसान' का मुहूर्त हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। फिल्म की शूटिंग अम्बेडकरनगर के दर्शनीय स्थलों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 28 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी अवधी फिल्म हम हैं किसान के मुहूर्त का शुभारंभ

विद्युतनगर, संवाददाता। दिव्य ज्योति फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी अवधी भाषा की फिल्म हम हैं किसान के मुहूर्त का शुभारम्भ टांडा के सरयू तट पर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ और विजय महामन्त्र के साथ किया गया। इसके बाद फिल्म का पहला दृश्य फिल्माया गया। इस दौरान यूनिट के सभी लोग मौजूद रहे। लेखक एवं फिल्म के डायरेक्टर रामलाल देवर्षि व निर्माता रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अम्बेडकरनगर जनपद के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर की जाएगी। लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग टांडा तहसील में होगी। फिल्म को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि यह फिल्म एक किसान के ऊपर फिल्माई जाएगी। फिल्म में किसी प्रकार की फूहड़ता और अश्लीलता नहीं होगी, सभी लोग एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं। 10 लाख के बजट में यह फिल्म तैयार हो जाएगी। स्थानीय स्तर पर जो प्रतिभाएं हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाता है, उन्हें मौका दिया जाएगा, जिससे ये कलाकार आगे बढ़ सकें। इस मौके पर फिल्म अभिनेता पंचम परदेशी, अभिनेत्री अक्षिता मौर्या, आलोक रंजन, प्रियंका यादव, अनामिका, प्रियांशी, राम चन्दर वर्मा, विक्रम अग्रस्थ, आर्गत वर्मा, सुमित राज, श्यामजी, संदीप कुमार, अनिल अग्रवाल तथा खलनायक की भूमिका में पंकज सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।