आतंकवाद : जमीयत ने की आतंकी हमले की निंदा
Amroha News - अमरोहा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमीयत उलमा-ए-हिन्द जोया ने कड़ी निंदा की है। पदाधिकारियों ने गुरुवार सुबह जोया चौराहा पर आतंकवाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमीयत उलमा-ए-हिन्द जोया ने कड़ी निंदा की है। पदाधिकारियों ने गुरुवार सुबह जोया चौराहा पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। संगठन के प्रांतीय सचिव मौलाना अब्दुल जब्बार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे मुल्क को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत का कत्ल है। पूरा मुल्क इस घटना से सदमे में हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान डा.अब्दुल सत्तार, मौलाना इदरीस, रईस अहमद, मौलाना इक्तेदार, कारी आलम, कारी मारूफ, हाफिज कमर, हाफिज मारुफ, कारी असगर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।