The demand for the formation of Ahir Regiment in the Indian Army भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThe demand for the formation of Ahir Regiment in the Indian Army

भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग

Amroha News - अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करने की मांग की है। सेना में अहीर समाज के सैनिकों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए इसे तर्क संगत बताया...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाTue, 11 Dec 2018 01:33 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करने की मांग की है। सेना में अहीर समाज के सैनिकों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए इसे तर्क संगत बताया है। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए इस ओर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की गई है। सोमवार सुबह महासभा पदाधिकारियों की बैठक हुई। भारतीय सेना के युद्ध इतिहास पर चर्चा की। अहीर योद्धाओं के बलिदान व शौर्य को अतुलनीय बताया। बावजूद इसके रेजीमेंट का हक नहीं मिल पाने पर नाखुशी जताई। जिलाध्यक्ष परम सिंह यादव ने कहा कि यह मुद्दा अहीर समाज के 20 करोड़ लोगों से सीधा जुड़ा है। आजादी के 70 साल बाद भी आत्म सम्मान के लिए गुहार लगाए जाने की बात कही। अहीर सैनिकों को उचित सम्मान देने के साथ ही भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन किए जाने की वकालत की। अपनी मांग से जुड़ा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान निर्मोज यादव, विक्की यादव, ऋतिक यादव, राजकुमार यादव, महेश यादव, संजीव यादव, कौरी यादव, केशव यादव, विशाल यादव, शरद यादव, खचेडू सिंह यादव, धनीराम सिंह, सुभाष यादव, लोकेंद्र सिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव, होशराम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, आकाश यादव, जतिन यादव आदि रहे। ---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।