Dangerous Open Drain and Broken Slab in Saraymeer Town Ignites Public Anger स्टेशन मार्ग के नाली की पटिया टूटने से राहगीर परेशान, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsDangerous Open Drain and Broken Slab in Saraymeer Town Ignites Public Anger

स्टेशन मार्ग के नाली की पटिया टूटने से राहगीर परेशान

Azamgarh News - सरायमीर कस्बे में थाना मोड़ पर खुली नाली और टूटी पटिया दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं। नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। इस मार्ग पर वाहनों की चहल-पहल और दुर्गंध से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 15 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन मार्ग के नाली की पटिया टूटने से राहगीर परेशान

सरायमीर। कस्बे के थाना मोड़ पर खुली नाली और टूटी पटिया दुर्घटना को दावत दे रही है। नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस संपर्क मार्ग पर सैकड़ों लोगों के साथ ही छोटे-बडे़ वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सरायमीर कस्बा के थाना और रेलवे स्टेशन मार्ग पर नाली की पटिया टूटी हुई है। नाली खुली हुई है। इस मार्ग पर बैंक, अस्पताल,रेलवे स्टेशन और थाना सहित दर्जनों दुकाने है। इसके अलावा छोटे बडे़ वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। नाली खुली होने से उससे उठ रही दुर्गंध से जहां एक तरफ स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।

वहीं राहगीर खुली नाली होने के कारण आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कस्बे के महमुदुल हसन, संतोष यादव, साकिब आदि ने बताया कि नाली और पटिया का मानक के विपरित निर्माण होने के कारण कुछ ही समय बाद ही पटिया टुट गई। टूटी पटिया को ठीक कराने के लिए लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया,लेकिन जिम्मेदार लोग इसे लेकर अंजान बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।