कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दंपति को लूटा
Azamgarh News - मिल्कीपुर के रामपुर कला गांव में बाइक से आए बदमाश दंपति को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटकर फरार हो गए। 70 वर्षीय गंगादीन तिवारी और उनकी पत्नी फूलमती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों...

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में मंगलवार को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बाइक से आए बदमाश दंपति को लूटकर फरार हो गए। दंपति को जौनपुर जनपद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की दोपहर दोनों को होश आया। पवई थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी 70 वर्षीय गंगादीन तिवारी का घर से 500 मीटर की दूरी पर नलकूप के पास दूसरा मकान बन रहा है। मंगलवार को गंगादीन अपनी पत्नी फूलमती के साथ नलकूप पर थे। शाम को एक बाइक से दो लोग वहां पहुंचे। लिंटर ढलाई के लिए शटरिंग लगाने की बात करने लगे। वृद्ध से कहा कि किस्त में रुपये दे दीजिएगा। बात करने के बाद बाइक सवार बाजार चले गए और वहां से कोल्डड्रिंक लेकर आए। इसके बाद वृद्ध दंपति को पिलाया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद दोनों अचेत हो गए। इसके बाद बाइक सवार महिला के कान से सोने का कुंडल, गले से लाकेट और अंगूठी निकालकर फरार हो गए। शाम को गंगादीन तिवारी की पौत्री पहुंची। दोनों लोगों को अचेत देखकर उसके होश उड़ गए। उसने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे। दंपति को जौनपुर जनपद के शाहगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को बुधवार की दोपहर में होश गया। इस संबंध में परिजनों ने अभी थाने में तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।