नहर किनारे मिला लापता ट्रक चालक का शव
Azamgarh News - मेंहनगर के दौलतपुर गांव में एक लापता ट्रक चालक, विक्की यादव, का शव नहर के किनारे मिला। वह सोमवार की शाम घर से शौच के लिए निकला था और उसी दिन से लापता था। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।...

मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार को लापता ट्रक चालक का शव नहर के किनारे मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। वह सोमवार की शाम घर से शौच के लिए निकला था। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के भोरमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय विक्की यादव पुत्र मनिराम उर्फ राजमनी यादव पश्चिम बंगाल में रहकर ट्रक चलाता था। वह एक सप्ताह पूर्व घर आया था। ग्रामीणों का कहना है कि विक्की ने सरोज देवी के साथ प्रेम विवाह किया था। पश्चिम बंगाल से आने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी के साथ अक्सर उसकी कहासुनी होती थी। सोमवार की रात वह घर से शौच के लिए गया था। तभी से लापता था। परिजनों ने रात में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर स्थित दौलतपुर पेट्रोलपंप के पास नहर पुलिया के नीचे विक्की का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी आ गए। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विक्की की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। विक्की के दो पुत्र और एक माह की एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।