बाबा साहेब के पंच तीर्थ को मोदी ने बनाया : राजीव
Badaun News - विधायक राजीव कुमार सिंह ने प्रबुद्ध जनसंपर्क अभियान के तहत ब्लॉक सभागार में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों और पंच तीर्थ के बारे में बताया। कार्यक्रम में संविधान...

प्रबुद्ध जनसंपर्क अभियान के तहत ब्लॉक सभागार में विधायक राजीव कुमार सिंह ने प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। विधायक ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों के बारे में अवगत कराया। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पंच तीर्थ को मोदी द्वारा बनाया गया है। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 26 नवंबर 2015 से संविधान दिवस मनाया जाता है। यह भाजपा की सरकार में घोषित किया है। भाजपा सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देने का कार्य किया है। विधायक ने कार्यक्रम के बाद लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता, ओम प्रताप सिंह, हरि शरण निगम, वीरपाल, नरेश पाल गौतम, नरेंद्र गौतम, रनवीर सागर, वेदपाल शाक्य, नीरज कोहली मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।