Students Protest Against Suspension of Teachers in Badaun School स्कूल में वापस करो हमारी मैम, नहीं तो कटवा लेंगे नाम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsStudents Protest Against Suspension of Teachers in Badaun School

स्कूल में वापस करो हमारी मैम, नहीं तो कटवा लेंगे नाम

Badaun News - बदायूं के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत के छात्र-छात्राओं ने डीएम से मिलकर अपनी शिक्षिकाओं के निलंबन का विरोध किया। छात्रों का कहना है कि शिक्षिकाओं के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं। यदि शिक्षिकाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 8 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में वापस करो हमारी मैम, नहीं तो कटवा लेंगे नाम

बदायूं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत के छात्र-छात्राएं डीएम अवनीश राय से मिलने पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारे विद्यालय की दोनों शिक्षिकाओं के लिए गलत निलंबित किया गया है उनके लिए बहाल किया जाए।जब तक दोनों शिक्षिकायें विद्यालय में वापस नहीं आएंगी तब तक हम स्कूल नहीं जाएंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत की एक छात्रा ने बीते दिनों स्कूल की सहायक अध्यापिका फराह एवं सविता पर विद्यालय में माथे पर टीका लगाकर न आने एवं कलाई में कलावा न बांधकर स्कूल आने का आरोप लगाया था।इस मामले में छात्रा ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी।

इसके साथ ही छात्रा के भाई ने बीएसए से इस पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने उसावां बीईओ ओमप्रकाश से जांच कराई और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं के लिए निलंबित कर दिया और म्याऊँ बीआरसी पर उपस्थित देने का आदेश दिया।इधर शिक्षिकाओं के निलंबित होने के बाद स्कूल के छात्राओं द्वारा कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है।छात्र-छात्राओं का कहना है कि दोनों शिक्षिकाओं से स्कूल में किसी के लिए कोई दिक्कत नहीं है।टीका लगाकर न आना एवं कलावा बांधकर स्कूल न आने के प्रकरण को बेवजह तैयार करके तूल दिया गया है। छात्र-छात्राओं ने बीईओ की जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं।छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से कहा है कि दोनों शिक्षिकाओं के निलंबन वापस किया जाए अगर उन शिक्षिकाओं के लिए स्कूल में वापस नहीं किया जाता है तो हम अपना नाम विद्यालय से कटवा लेंगे और स्कूल नहीं जाएंगे।जिलाधिकारी ने बीएसए को इस पूरे मामले में कार्रवाई जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।