Three Teachers Suspended in Dahgawan Block for Misconduct and Harassment इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर तीन शिक्षक निलंबित, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThree Teachers Suspended in Dahgawan Block for Misconduct and Harassment

इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर तीन शिक्षक निलंबित

Badaun News - बीएसए ने दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी ने आरोप लगाया था कि शिक्षकों ने रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर अभद्रता की और धमकी दी। बीईओ सहसवान को विस्तृत जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर तीन शिक्षक निलंबित

बीएसए ने दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों के लिए निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया है। इसके साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को दी है। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार पर रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर अभद्रता करने एवं आए दिन परेशान करने भविष्य में देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये बीएसए से शिकायत की थी। बीएसए ने शिकायत के क्रम में जांच करायी जो शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गये आरोप सही पाये गये। बीएसए ने संबंधित बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीएसए ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को करने के निर्देश दिये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी की शिकायत के क्रम में दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद आगे की जांच बीईओ सहसवान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।