Violent Clash Over Road Dispute Injures Nine Police Act Against 16 Individuals दो पक्षों हुई मारपीट में नौ घायल, 16 पर कार्रवाई, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolent Clash Over Road Dispute Injures Nine Police Act Against 16 Individuals

दो पक्षों हुई मारपीट में नौ घायल, 16 पर कार्रवाई

Badaun News - रास्ते के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। कोतवाली के प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों हुई मारपीट में नौ घायल, 16 पर कार्रवाई

रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। मारपीट की घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर चौकी नंबर चार के पास हुई। यहां रास्ते के निकास को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के आदिल, कामिल, शान मोहम्मद, ताज मोहम्मद, रोशन जहां, आसिफ, लड्डन और नत्थू समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक पक्ष का शिकायती पत्र मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।