Young Man Commits Suicide by Jumping in Front of Train Amid Family Dispute पारिवारिक विवाद से आहत युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Man Commits Suicide by Jumping in Front of Train Amid Family Dispute

पारिवारिक विवाद से आहत युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत

Badaun News - एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुई। युवक की पहचान 24 वर्षीय सुधीर के रूप में हुई, जो नोएडा में नौकरी कर रहा था। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
पारिवारिक विवाद से आहत युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत

पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम हाउस पर युवक के पिता और पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गूलरवाली जियारत मीरा सराय के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो युवक की पहचान बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी सुधीर 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई। इसके बाद सुधीर के परिवार वालों को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुधीर के पिता राजेंद्र ने बताया कि उनका बेटा 24 अप्रैल को खेतीबाड़ी का काम खत्म करने के बाद नोएडा नौकरी करने गया था, लेकिन उसका फोन बंद आने लगा। जब पड़ोस में रहने वाले लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सुधीर कमरे पर आया था, लेकिन तुरंत ही वापस चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर की पत्नी सलोनी उसकी बहन सौरभी और बहनोई ने उसे बुलाया था, क्योंकि अस्पताल में सुधीर की पत्नी सलोनी की की बहन की बेटी का इलाज चल रहा था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में क्या बात हुई, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

वहीं सुधीर की पत्नी सलोनी ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे तंग करते थे। पति भी अपने परिवार के कहने पर चलता था। पैसों के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। सलोनी का आरोप है कि सुधीर उसे खर्च के पैसे नहीं देता था, जबकि अपनी मां और पिता को पैसे देता था। मामले में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।