विरोधियों को फंसाने को युवक ने रचा षड़यंत्र, पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
Badaun News - नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नामजद था युवक किशोरी के परिजनों पर बंधक बनाकर फेंकने का आरोप उसावां, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जसमाह जाने वाले

उसावां, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जसमाह जाने वाले रास्ते पर एक युवक पुलिया के नीचे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची यूपी-112 पीआरवी ने बंधनमुक्त कर युवक को थाने भेज दिया। पूछताछ में मामला विरोधियों को फंसाने की साजिश निकली।
गांव जसमाह के रास्ते पर पुलिया के नीचे रस्सी से बंधे पड़े युवक से पुलिस ने जब थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फर्रुखाबाद जिले के थाना राजेपुर के गांव दौलतपुर चिकई का रहने वाला है और उसका नाम रमजान अली पुत्र नीरु खां है। रविवार शाम वह शौच को जा रहा था, तभी सात-आठ लोग असलाह के बल पर उसे गाड़ी में डालकर यहां ले आए और हाथ पैर बांधकर रास्ते में फेंककर चले गए। आरोपी उसके पास तीन-चार छुरी भी छोड़ गए। पूछताछ में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने सच्चाई उगल दी। उसने पुलिस को बताया कि एक साल पहले एक नाबालिग को भगाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उसका नाम भी शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमानत पर छूटने के बाद उसने किशोरी के परिजनों पर दबाब बनाने के लिए झूठा षड़यत्र रचा था। पुलिस युवक पर कार्रवाई कर रही है। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि युवक थाने पर दर्ज दुष्कर्म के मुकदमें में नामजद था। विरोधियों को फंसाने के लिए उसने यह नाटक रचा। पूछताछ के बाद युवक पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।