फुटबाल मैच में रामगढ़ ने 4-3 से रईयां को हराया
Chandauli News - बैराठ में चल रहे दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रामगढ़ ने रईयां को 4-3 से हराया। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता अखिलेश अग्रहरी ने किया। उन्होंने ग्रामीण खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बैराठ में चल रहे दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में रामगढ़ और रईयां की टीम सोमवार को फाइनल में पहुंच गई। मैच का शुभारंभ भाजपा नेता अखिलेश अग्रहरी ने सभी खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर और बाल को किक मारकर किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के अंतिम समय मे रामगढ़ की टीम ने निर्णायक गोल मारते हुए 4-3 से मैच अपने पक्ष में कर जीत हासिल किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश अग्रहरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों से मिलकर मूलभूत सुविधाओं के लिए अवगत कराया जाएगा। इस दौरान दिनेश सोनकर, राजेंद्र गिरी, माया देवी, विजयराज पाण्डेय, अवधेश प्रधान, चंदन गुप्ता, बबलू पांडेय, नामवर यादव, गोवन्दि, जोगी यादव, साहब यादव, कैलाश शर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।