Baghpat Jail Implements Alphabetical Barrack Allocation for Inmates अब नाम के पहले अक्षर से आवंटित होगी जेल में बैरक, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Jail Implements Alphabetical Barrack Allocation for Inmates

अब नाम के पहले अक्षर से आवंटित होगी जेल में बैरक

Bagpat News - बागपत जिला कारागार में अब कैदियों को उनके नाम के पहले अक्षर के अनुसार बैरक आवंटित की जाएगी। इस नई व्यवस्था से जेल अधिकारियों को कैदियों को पहचानने और ढूंढने में आसानी होगी। इससे मुलाकात के समय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 18 Sep 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अब नाम के पहले अक्षर से आवंटित होगी जेल में बैरक

बागपत जिला कारागार में अब कैदियों को उनके नाम के पहले अक्षर के अनुसार बैरक आवंटित की जाएगी। यह नई व्यवस्था कारागार मुख्यालय के आदेश पर लागू की जा रही है। जिससे जेल अधिकारियों को कैदियों को ढूंढने में आसानी होगी। साथ ही बंदियों की समस्याओं का आसानी से समाधान होगा। इस बदलाव के तहत करीब पांच सौ कैदियों को उनकी बैरक बदली जाएगी। बागपत जिला कारागार में करीब 550 कैदी और बंदी है। इन कैदियों और बंदियों को बैरक में रखा जाता है, लेकिन पहले बैरक में जगह से हिसाब से इनको रखा जाता है। इस दौरान जेल अधिकारियों को उन्हें ढूंढने में परेशानी होती थी, लेकिन अब इस नई प्रणाली के तहत हर बंदी को उसके नाम के पहले अक्षर के अनुसार बैरक में रखा जा रहा है। इस प्रक्रिया से अधिकारियों को यह समझने में आसानी होगी कि किस बंदी को किस बैरक में रखा गया है। इसका एक और फायदा यह है कि मुलाकात के समय बंदियों को जल्दी ढूंढा जा सकेगा और कोर्ट की तारीखों पर जाने वाले बंदियों को तलाशने में किसी प्रकार की देरी या दिक्कत नहीं होगी।

--------

ये है नई व्यवस्था का उद्देश्य

पहले जेल में कैदियों के नाम जैसे मनोज, मोहन, राम, श्याम, और सोहन आदि एक ही बैरक में रखे जाते थे, जिससे अधिकारियों को उन्हें पहचानने और ढूंढने में मुश्किल होती थी। अब से कैदियों को उनके नाम के पहले अक्षर के आधार पर बैरक आवंटित की जाएगी, जैसे अ अक्षर वाले कैदियों को एक बैरक, ब अक्षर वाले कैदियों को दूसरी बैरक।

--------

सभी बंदियों की सूची तैयार कर रहे जेल अधिकारी

नई व्यवस्था लागू करने के लिए जेल अधिकारी और बंदी रक्षक सभी बंदियों की सूची तैयार कर रहे हैं, ताकि उन्हें उनके नाम के अनुसार बैरक में आवंटित किया जा सके। ज्यादातर बंदियों को इस व्यवस्था के तहत नई बैरकें मिल चुकी हैं, जबकि कुछ का काम अभी जारी है।

--------

कोट-

कारागार मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद जेल में यह व्यवस्था कर दी गई है। अल्फाबेट के हिसाब से बंदियों को बैरक आवंटित करने के लिए सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही आदेश को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

जितेंद्र कुमार कश्यप, जेलर जिला कारागार बगपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।