सम्पूर्ण समाधान दिवस में निपटी शिकायतें
Bahraich News - बहराइच में, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निस्तारण किया। विभिन्न तहसीलों से कई...

बहराइच, संवाददाता। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील पयागपुर में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम पयागपुर राकेश कुमार मौर्या, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने सीडीओ से भेंट कर पूर्व से स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने का अनुरोध किया। तहसील कैसरगंज में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 75 प्रार्थना-पत्र के सापेक्ष 08, पयागपुर में प्राप्त 83 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 04, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 16 के सापेक्ष 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 17 के सापेक्ष 02, महसी में प्राप्त 25 के सापेक्ष 03 व नानपारा में प्राप्त 24 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 05 का मौके पर निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।