एसपी ग्रामीण ने छात्रों के साथ किया संवाद एसपी ग्रामीण ने छात्रों के साथ किया संवाद
Bahraich News - मिहींपुरवा के एसपीवीपी इंटर कॉलेज में पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और नागरिक दायित्व पर संवाद किया। उन्होंने युवाओं को सुरक्षित...

मिहींपुरवा। एसपीवीपी इंटर कॉलेज सेमरहना में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने छात्र-छात्राओं से करियर काउंसलिंग, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम एवं नागरिक दायित्व के संबंध में संवाद किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को निर्भय रहकर अपने भविष्य का निर्माण करना है। कहीं छेड़छाड़ की शिकायत है तो वह बिना किसी संकोच के 112 मोबाइल नंबर पर, निकटतम थाने में अथवा एसपी कार्यालय को सूचित करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने युवाओं को तेज रफ्तार गाड़ी न चलाने, हेलमेट पहनने की अपील की। प्रबंधक अनिल कुशवाहा, प्राचार्य दुर्गेश कुमार, सोमवर्धन पांडेय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।