सीएमओ ने सीएचसी रसड़ा का किया निरीक्षण
Balia News - रसड़ा के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई और आरओ प्लांट की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सुधार दिखेगा।...

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने शुक्रवार को शाम करीब पौने पांच बजे रसड़ा सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएमओ एडी आफिस आजमगढ़ से बलिया लौटते समय यहां पहुंचे। उनके साथ कार्यालय लिपिक दयाशंकर व मुन्ना थे। सीएमओ ने यहां की सफाई व्यवस्था की बदतर स्थिति और वर्षो से खराब पड़े आरओ प्लांट पर नाराजगी जताई। उन्होंने यहां की बेहतर ढंग से सफाई का विडियो बनाकर उन्हें भेजने का निर्देश अधीक्षक को दिया। उन्होंने ओटी, वार्ड, एक्स-रे, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, कोल्ड चेन, ओपीडी को देखा। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था पहले से बेहतर दिखेगा। यहां पर खामियों को दूर करने और मरीजों को सभी तरह की जांच आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल, डॉ. गफ्फार अजमल, चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, फिरोज अहमद, संतोष गुप्त, विनयकांत यादव, कमलेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।