डीएम ने किसानों की सुनी समस्याएं, दिए निर्देश
Balrampur News - बलरामपुर में किसान दिवस का आयोजन डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने किसानों की शिकायतें सुनीं और बिजली के लटके तारों को सही कराने के निर्देश...

बलरामपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, डॉ सीपीएन गौतम एवं जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किसान दिवस में किसानों की शिकायतें सुनीं। कृषक बच्छराज वर्मा ने बताया कि श्रीदत्तगंज ब्लाक के पड़री गांव में बिजली के तार लटके हुए हैं, जिससे किसी प्रकार की घटना होने की संभावना है। डीएम ने एसडीओ विद्युत को तत्काल मौके पर जाकर तार को सही कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिले के जिन स्थानों पर बिजली तार लटके हैं, उन्हें तत्काल सही कराया जाए अन्यथा जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान सुधाकर विश्वकर्मा ने विशुनापुर गांव में पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन पानी टंकी का कार्य पूर्ण होने के बाद भी संचालित न होने का आरोप लगाया। डीएम ने पानी टंकी के संचालन की जांच कराने एवं पानी टंकी संचालित न होने के कारण जल निगम के अधिशाासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा। डीमए ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया किसान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। सहायक निबंधन सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानों को सौ कुंतल तक गेंहू केन्द्रों पर बेचना है, उसकी जानकारी केन्द्र प्रभारी को दें। केन्द्र प्रभारी स्वयं गेहूं प्राप्त करें। बलरामपुर चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि जिन किसान भाइयों का गन्ना भुगतान तकनीकी कारणों से रुका था उसका भुगतान अतिशीघ्र कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, डॉ पीएन गौतम, बृजेश विश्वकर्मा, अब्दुल मन्नान व सुधाकर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।