एनसीसी कैडेट दुर्गेश एवं शिखा तिवारी को मिला सीएम स्कॉलरशिप
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित एनसीसी इकाई के दो कैडेट सार्जेंट दुर्गेश

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित एनसीसी इकाई के दो कैडेट सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। दोनों कैडेटों को मिले इस पुरस्कार पर महाविद्यालय प्राचार्य व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सहित सभी ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों द्वारा लगातार किये जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महाविद्यालय में एनसीसी सर्टिफिकेट के सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को शैक्षिक व एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। बटालियन की ओर से दुर्गेश को 2400 व शिखा को 1200 रूपये का चेक उपलब्ध कराया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार द्विवेदी ने दोनों कैडेटों को चेक प्रदान करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने दोनों कैडेटों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना भी की। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य कैडेटों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार शुक्ल सहित सभी शिक्षकों व बटालियन के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।