Family Dispute Leads to Murder Son Found Dead in Baberu जो भाई फरार उसी पर हत्या का शक, पकड़ने में तीन टीमें लगीं, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFamily Dispute Leads to Murder Son Found Dead in Baberu

जो भाई फरार उसी पर हत्या का शक, पकड़ने में तीन टीमें लगीं

Banda News - -शशिपाल तिवारी के घर में रात साढ़े 11 बजे तक पारिवारिक कलह के चलते विवाद हुआ था जो भाई फरार उसी पर हत्या का शक, पकड़ने में तीन टीमें लगींजो भाई फरार उ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 21 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
जो भाई फरार उसी पर हत्या का शक, पकड़ने में तीन टीमें लगीं

बबेरू। संवाददाता। शशिपाल के घर में रात साढ़े 11 बजे तक गालीगलौज और विवाद हुआ, जिसका शोर आसपास के लोगों ने सुना। सुबह सबसे बड़े बेटे की हत्या की बात सामने आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को रात का प्रकरण बताया। वहीं, घर से मृतका मझला भाई कृष्णकांत उर्फ बउवा फरार है। हत्या करने की आशंका उसी पर है, जिसके पकड़े जाने के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी। ग्रामीणों के मुताबिक, शशिपाल के घर में देर रात तक गालीगलौज की आवाज सुनाई दी। सबसे बड़े बेटे मुकेश तिवारी, मझले बेटे कृष्णकांत तिवारी उर्फ बउवा और सबसे छोटे बेटे संजय तिवारी की आवाज सुनाई दी। पारिवारिक कलह के चलते घर में हर दिन विवाद होने की वजह से किसी ने भी दखल नहीं दिया। सुबह जब मुकेश तिवारी की हत्या की बात सामने आई तो सभी दंग रह गए। घर में शशिपाल, उनकी पत्नी सावित्री, सबसे छोटा बेटा संजय और उसकी पत्नी अंजू मौजूद रही। पर अविवाहत मझला बेटा कृष्णकांत नहीं था। वह फरार था। पुलिस ने मृतक के सबसे छोटे बेटे संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने रात को हुआ पूरा माजरा बताया। उसके बताए माजरे से तस्वीर काफी हद तक साफ हुई। वारदात को कृष्णकांत ने अनजान दिया, इसपर पुलिस का शक गहराया। उसको पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं। पर देर शाम तक वह हाथ नहीं लगा।

माहभर पहले आया था घर, पत्नी से चल रहा केस

मुकेश तिवारी की शादी वर्ष 2005 में पल्हरी निवासी अंकिता से हुई थी। 14 साल का बेटा रोहन है। करीब 10 साल से अंकिता बेटे को लेकर अपने मायका में है। प्रताड़ना का केस लगा रखा है, जोकि न्यायालय में विचारधीन है। मुकेश महाराष्ट्र के पूना में काम करता था। माहभर पहले वहां से लौटा था।

गलत आदतों के कारण कृष्णकांत का नहीं किया विवाह

ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्णकांत सिरफिरा है। उसकी हरकतें सही नहीं हैं। इसी को लेकर आएदिन उसके घर में भी विवाद होता रहा। घरवालों ने उससे छोटे संजय की शादी की। उसके तीन माह की बेटी भी है। पर कृष्णकांत की गलत हरकतों के कारण उसकी शादी नहीं की।

सिर पर गहरी चोट से हुई मौत

सोमवार दिन में दो बजे के बाद मुकेश तिवारी लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची। सिर पर गहरी चोट आने से कई हड्डियां टूटने से मौत होने की बात सामने आई है। कान, नाक और मुंह से खून निकला था। पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम गांव पहुंचा। शव देखते ही परिवार में चीत्कार मच गई। मृतक की मां समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।